होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

तेज गेंदबाज Sreesanth ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, बोले- यह दिन मेरे लिए कठिन

तेज गेंदबाज Sreesanth ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, बोले- यह दिन मेरे लिए कठिन

 

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत कठिन है लेकिन यह कृतज्ञता का दिन भी है।

श्रीसंत ने कहा कि एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान मैंने हमेशा प्रतिस्पर्धा, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और हमेशा सफलता पाने के लिए गेम को जीतने का प्रयास किया है। मेरे लिए अपने परिवार का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।

श्रीसंत ने आगे कहा कि मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहा हूं। आने वाली पीढ़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मैंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को विराम देने का विचार किया है। यह मेरा खुद का फैसला है। मुझे पता है कि मेरा यह निर्णय मुझे खुशी नहीं देगा। लेकिन मेरे लिए यह इसके लिए सही समय है।

श्रीसंत ने भारतीय टीम के साथ खेलते हुए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 T-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। संत ने टेस्ट में 87, एकदिवसीय में 75 और टी-20 में सात विकेट लिए हैं। दाएं हाथ का यह 39 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले महीने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल की ओर से खेलता दिखा था। इस दौरान अपनी टीम के लिए श्रीसंत ने दो विकेट चटकाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 25 अक्टूबर 2006 में एकदिवसीय मुकाबले के साथ पदार्पण करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के नियमों में किए कई बदलाव, जानें नए नियम और बदलाव, अब Mankading को माना जाएगा रन आउट


संबंधित समाचार