Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में टकराव हो रहा है। 101 किसानों के जत्थे ने आज फिर पैदल दिल्ली कूच करने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। किसानों ने आगे बढ़ते हुए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। इस टकराव में करीब 8 किसान घायल हुए हैं। बता दें कि किसान इससे पहले भी 2 बार शंभू बॉर्डर से क्रॉस करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और किसानों को पीछे हटना पड़ा।
#WATCH | Farmers' 'Dilli Chalo' march | Visuals from the Shambhu border where Police use tear gas and water cannon to disperse farmers pic.twitter.com/4d87fElxLZ
— ANI (@ANI) December 14, 2024
12 गांवों में 3 दिन के इंटरनेट बंद
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पुलिस को किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोकने के ही आदेश दिए हैं। इसके लिए पुलिस फोर्स बॉर्डर पर तैनात है। कई लेयर की सिक्योरिटी करके पुलिस बॉर्डर को ब्लॉक करके बैठी है। वहीं हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर के साथ लगते अंबाला के 12 गांवों में 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद करने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने किसान संगठनों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। मोबाइल इंटरनेट के अलावा एसएमएस भेजे जाने की सेवाओं को भी निलंबित किया गया है। इसको लेकर गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
13 फरवरी 2024 से धरनारत किसान
किसान फसलों के लिए न्यूनत समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दिए जाने की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार उनसे बात करे। अपने मुद्दों को लेकर किसान संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं। 13 फरवरी 2024 से किसानों का प्रदर्शन पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी है। हरियाणा की सीमा में सरकार ने हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है।