Farmers Tractor March: अपनी मांगों रखकर किसानों ने सोमवार को हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान यह मार्च पानीपत में भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने इसराना में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। पानीपत गोहाना रोड पर डाहर टोल से मार्च निकाला गया।
अब इस ट्रेक्टर मार्च के बाद प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। भारतीय किसान युवा यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मनोज जागलान ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के चलते खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार गहरी नींद में सो रही है। किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन और सरकार के विरोध में किसान संगठन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला है। इसके बाद इसराना एसडीएम इसनाना को ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं अंबाला सिटी की नई अनाज मंडी में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। यह ट्रैक्टर मार्च अंबाला की अनाज मंडी से शुरू होकर मानव चौक अग्रसेन चौक पॉलिटेक्निक चौक से होते हुए कालका चौक के रास्ते जंगली की तरफ से सिविल चौक और फिर नई अनाज मंडी पर समापन होगा।
किसानों ने कहा कि हमारी सिर्फ कुछ ही मांगें हैं जो जायज है लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी तरफ कोई गौर नहीं किया है जिसमें एसपी सबसे प्रमुख मांग है। किसान नेताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय नेता डेलवाल की अगर शहीदी को प्राप्त होते हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर चार गुना शक्ति के साथ आंदोलन किया जाएगा।