होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कृषि कानूनों पर केंद्रीय मंत्री के बयान पर भड़के किसान, बोले- दिल्ली आने में नहीं लगेगी देर

कृषि कानूनों पर केंद्रीय मंत्री के बयान पर भड़के किसान, बोले- दिल्ली आने में नहीं लगेगी देर

 

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिए गए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। उनके इस बयान पर किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली से लौटे जरूर हैं, लेकिन वापस आने में देर नहीं लगेगी।

दरअसल शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कृषि उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि, "हम कृषि कानून लाए थे लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। लेकिन आजादी के 70 साल बाद यह एक बड़ा सुधार था। यह नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा था। लेकिन सरकार निराश नहीं है। हमने एक कदम पीछे लिया है, फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि भारत का किसान इस देश की रीढ़ है। जब हमारी रीढ़ मजबूत होगी तो निश्चित रूप से देश मजबूत होगा।'

कार्यक्रम में जब तोमर यह कह रहे थे तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है। निजी निवेश दूसरे क्षेत्रों में आया, जिससे रोजगार पैदा हुआ और जीडीपी में इन उद्योगों का योगदान बढ़ा। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि में निजी निवेश की जरूरत है ताकि गांवों में गोदाम और कोल्ड स्टोर बनाए जा सकें। कृषि मंत्री के इस बयान से लगता है कि आने वाले समय में मोदी सरकार (Modi Govt) कुछ बदलावों के साथ कृषि कानून (Farms Laws) को फिर से ला सकती है।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, 'सदैव अटल' पहुंचकर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि


संबंधित समाचार