हरियाणा: फरीदाबाद के तिगांव थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, तिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 12वीं कक्षा की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। वहीं, पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के जमानत पर जेल से बाहर आने की सूचना मिली थी। जिसके सूचना से वह बेहद परेशान थी। उसी के कारण उसने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दी है।
जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले में रविवार को पीड़ित पिता के बयान पर मुख्य आरोपी सहित दो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा पुलिस के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी फौज में नौकरी करता है।
गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि छात्रा के पिता एक स्कूल में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी को 2 जनवरी 2021 को गांव अटाली निवासी सौराज व उसका दोस्त नवीन निवासी गढखेड़ा स्कूल से उठाकर ले गए थे। उन्होंने बताया कि सौराज फौज में नौकरी करता है।
आरोप है कि सौराज और नवीन उनकी बेटी को अपने दोस्त डुंडल के बने कोठड़े पर ले गए और वहां दुष्कर्म किया। उसके बाद नवीन उनकी बेटी को नजदीक के एक गांव में छोड़ गया था। घटना के समय उनकी बेटी नाबालिग (17 वर्ष) थी। उन्होंने सौराज व नवीन के खिलाफ थाना तिगांव में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोपी सौराज व नवीन को गिरफ्तार किया गया था, जो नीमका जेल में बंद थे।
हरियाणा पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार को उनकी बेटी व उन्हें सूचना मिली कि आरोपी सौराज की अदालत से जमानत हो गई है। इससे उनकी बेटी ने उनसे कहा कि पापा उसे तो न्याय नहीं मिला है। उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, पर रविवार शाम करीब चार बजे उनकी बेटी ने सल्फास की गोली खा ली। उसके बाद उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। वह उसे तिगांव में डॉक्टर अमित के पास लेकर गए। वहां से उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने अपनी बेटी को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा के पिता ने सौराज और उसके दोस्त नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर आनन्दपाल ने बताया कि आरोपी सौराज व उसके दोस्त के खिलाफ पहले से दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
एसीपी (तिगांव) सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि दुष्कर्म का आरोपी सौराज एक अप्रैल को जमानत पर आ चुका था। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। पीड़िता को न्याय मिलेगा। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिसार : 'पुष्पा' अंदाज में कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, गिरफ्तार