होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पुर्तगाल और इटली की यात्रा पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर, इटली के रक्षा मंत्री से की मुलाकात

पुर्तगाल और इटली की यात्रा पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर, इटली के रक्षा मंत्री से की मुलाकात

 

विदेश मंत्री जयशंकर( Jaishankar) ने इटली(Italy) के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो (Guido Crosetto) से बातचीत की। उन्होंने गुरुवार को रोम(Rome) में हुई मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा आज रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो (Guido Crosetto) से मिलकर खुशी हुई। हमारा एजेंडा हमारी नवीनीकृत रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। जयशंकर के अनुसार उन्होंने इतालवी (Italian) रक्षा मंत्री के आकलन की सराहना की और भारत-इटली (Indian-Italy) रक्षा उद्योग सहयोग के लिए उनके सुझावों को महत्व दिया।

पुर्तगाल (Portugal) और इटली (Italy) की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में रोम पहुंचे जयशंकर ने भारत और इटली के बीच गहरी होती साझेदारी पर सीनेट के सदस्यों के साथ बातचीत की। एक्स पर एक अन्य पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमारी गहरी होती साझेदारी पर सीनेट की बातचीत के साथ इटली यात्रा शुरू हुई। सह-अध्यक्षता के लिए सेन गिउलिओ टेरज़ी और सेन रॉबर्टो मेनिया को धन्यवाद कहा।

विदेश मंत्री ने कहा कि पार्टी लाइनों से परे भारत के लिए गर्मजोशी से भरी भावनाओं को देखकर वे अभिभूत हुए हैं। खबरों के अनुसार, जयशंकर एंटोनियो ताजानी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि मार्च में इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की नई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ गए थे।


 


संबंधित समाचार