Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, बीरभूम के लोकपुर इलाके में स्थित गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी में कोयला पेराई प्रक्रिया के दौरान भीषण विस्फोट हुआ।
विस्फोट के बाद गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के कई कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना के बाद जमीन से जो दृश्य सामने आए, उनमें लोगों के शव जमीन पर पड़े हुए थे और कोयला खदान के पास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिख रही थीं।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सा सुविधा में पहुंचाया। पश्चिम बंगाल के कुल्टी में अवैध रूप से कोयला खदान खोद रहे कई लोगों के रविवार को खदान की छत गिरने से फंसे होने की आशंका है। खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की है और फंसे हुए लोग कथित तौर पर खदान से अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- Ratan Tata की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती