Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई। वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस की 10 साल बाद प्रदेश में वापसी हो रही है। वहीं, बीजेपी का हैट्रिक मारने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूरा बहुमत दिख रहा है। एग्जिट पोल रिजल्ट्स जानने के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।
Haryana Exit Poll results 2024
हरियाणा में सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 50-58 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी: 20-28 सीटें, जेजेपी: 0-2 सीटें और अन्य: 10-14 सीटें मिल रही हैं।
रिपब्लिक-मैट्रिज के मुताबिक, बीजेपी को 18-24 सीटें, कांग्रेस को 55-62 सीटें, जेजेपी को 0-3 सीटें, इनेलो को 3-6 सीटें और अन्य के पास 2-5 सीटें मिल रही हैं।
भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-54 सीटें, बीजेपी को 19-29 सीटें, जेजेपी को 0-1 सीट, इनेलो को 1-5 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल रही है।
2019 में कैसा था हरियाणा चुनाव का परिणाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 40 पर जीत हासिल की और बहुमत से छह सीट दूर रह गई थी। वहीं, कांग्रेस 31 सीट जीतकर विपक्ष में रही। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें अपनी नाम की और किंग मेकर की भूमिका भी अदा की थी। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई। जेजेपी के सपोर्ट से राज्य में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी थी, जिसमें मनोहर लाल मुख्यमंत्री बने और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने थे।
Exit Poll कैसे कराए जाते हैं?
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें मतदाताओं से कई सवाल किए जाते हैं। उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और फिर इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें- Haryana में किस जिले में हुआ कितने प्रतिशत मतदान? यहां जानें फुल डिटेल