ENG vs WI 2nd Test Pitch Report: इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड ने जीता था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 जुलाई से 22 जुलाई तक ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं ENG vs WI 2nd Test में नॉटिंघम की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद?
Trent Bridge Pitch Report
बता दें कि ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। क्योकि पिच पर गति होने के कारण बल्लेबाजो को गेंद को सही दिशा दिखाने की जरूरत होती है। ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर ज्यादा असामान्य उछाल देखने को नही मिलती है। जो बल्लेबाजी विभाग के लिए बेहतर है। बल्लेबाज को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा गेंद को पढ़ कर और समय देकर खेलें। बल्लेबाजो को ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर शुरू मे नई गेंद से खेलने मे दिक्कत हो सकती है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, डैनियल लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, डिलन पेनिंगटन
वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़, कावेम हॉज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ, टेविन इमलाच, जेरेमिया लुइस, जेडन सील्स, ज़ाचरी मैकास्की