Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। शाम 6 बजे के बाद कोई भी पार्टी किसी भी तरह का सोशल मीडिया पर पोस्ट या रैली नहीं कर पाएगी। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के सहित कई दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।
राज्य में जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व कर कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की ओर से तीन राज्यों के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदान को लेकर अपनी तैयारियों को फाइनल चट देना शुरू कर दिया है।
कैसा रहा चुनाव प्रचार दौर
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। 3 अक्टूबर, 2024 तक उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पूरे 49 दिन मिले थे। इस चुनाव प्रचार के दौरान देशभर के कई दिग्गज नेता प्रचार में शामिल हुए। इनमें पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री ने अपने उम्मीदवारों पक्ष में जनता से वोट की अपील की।
वहीं, इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज हुई। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के पास 14500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निवारण कर दिया गया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होने है, जिसके लिए आयोग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।