Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर देश में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार शुरु हो चुका है। गौरतलब है कि सीएम ने 27 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन कर अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की थी, यहां तब उन्होंने यहांभाजपा प्रत्याशी हेमा के पक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया था।
वहीं आज वह दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे है। वह सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- " अब अपराधी भी जेल जाने से डरने लगे हैं, उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारी जान बख्श दो। हम ठेला लगाकर जीवन जी लेंगे।"
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath मथुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए... https://t.co/WK7XkyP0zr
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 4, 2024
ऐसे में पश्चिमि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने प्रचार के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी है। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाएं करेंगे। बता दें कि मेरठ की सभा हो गई है, वहीं 6 अपैल को पीएम सहारनपुर आएंगे और उसके बाद मुरादाबाद मंडल में प्रस्तावित जनसभा करेंगे।
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश की 16 लोकसभाओं के कोर ग्रुप के पदाधिकारियों से संवाद किया है।
मोदी जी के जनसमर्थन में मुजफ्फरनगर की पावन भूमि पर उमड़े जनसैलाब की कुछ और तस्वीरें... pic.twitter.com/QJGnQJ2Iou
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 3, 2024
बता दें कि बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों में सीएम योगी की सबसे ज्यादा डिमांड हैं। वह बीजेपी के स्टार प्रचार हैं। इसी क्रम में योगी आठ अप्रैल को उत्तराखंड के हल्द्वानी में चुनावी हुंकार भरेंगे।
देखें वीडियो-