खाड़ी देश इजराइल और हमास के बीच बीते कई महीने से चल रहे युद्ध के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मिस्त्र से लगे इजराइल के रफाह बॉर्डर पर मिस्त्र की सरकार जल्द ही एक दीवार बनाने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार मिस्त्र-गाजा पट्टी से लगने वाले 20 वर्ग किलोमीटर वाले क्षेत्र में इस दीवार को बनाने का विचार कर रहा है।
गाजा से पहलायन रोकने के लिए बनाई जा रही है दीवार
बता दें कि इस क्षेत्र में गाजा के करीब 1 लाख से अधिक लोग रहते हैं। वहीं दूसरी ओर मिस्र का इस दीवार को बनाने का उद्देश्य बड़ी संख्या में गाजा से मिस्त्र में हो रहे पलायन को रोकने के लिए किया जा रहा है। अगर रिपोर्ट को आधार माने तो मिस्त्र की सरकार बड़ी संख्या में रिफ्यूजीओं को रोकना चाहती है।
रफाह बार्डर पर बड़ी संख्या में दिखे निर्माण से जुड़ें वाहन
गौरतलब है कि इससे पूर्व न्यू टाइम में प्रकाशित रिपोर्ट में भी गाजा और मिस्त्र के बीच स्थित रफाह बार्डर के बीच बड़ी संख्या में निर्माण से जुड़ें वाहन दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल शिक्षा बोर्ड जारी करेगा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे