फिलीपींस (Philippines) में बुधवार को जोरदार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। विभिन्न न्यूज रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस में आए भूकंप की तीव्रता करीब 7.1 मापी गई। USGS के मुताबिक, इस शक्तिशाली भूकंप के झटके सुबह 8:43 बजे सबसे पहले लुजोन के मुख्य द्वीप पर अबरा के पहाड़ी और हल्की आबादी वाले इलाकों में महसूस किए गए है। शुरुआत में इन झटकों की तीव्रता 6.8 मापी गई। फिलीपींस में आए भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में एक टावर से मलबा गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, कई वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि राजधानी मनीला (manila) में भूकंप की वजह से इमारतों में दरारें आ गई और डर के कारण हजारों लोग घरों से बाहर निकल आए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं, फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत के किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से करीब 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित बताया था।
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश कोलंबिया में कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की