Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए।
इसका केंद्र जमीन से 255 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसे भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। इससे पहले 16 अगस्त को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में दिखा असर
अफगानिस्तान में यह भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखा गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सुबह 11:26 बजे काबुल से 277 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 255 किलोमीटर की गहराई पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
धरती हिलते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है। इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किया गया। आज दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें- कैसे करें असली हींग की पहचान, ये रही शुद्धता की पहचान