Haryana Election: हरियाणा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो रहे है। जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हरियाणा भाजपा के बीच सोशल मीडिया (एक्स) पर शायराना अंदाज में एक-दूसरे पर हमला किया गया। इससे पहले भी कांग्रेस और जेजेपी के बीच शायराना अंदाज में वार-पलटवार हो चुका हैं।
दुष्यंत चौटाला का शायराना अंदाज
दरअसल दुष्यंत चौटाला भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टैग करते हुए लिखा 'नेताओं को ऐसे ना रुलाया जाए, समाज सेवा का मौक़ा दिलाया जाए, पोर्टल सरकार से मेरा निवेदन है, एक इस्तीफ़ा पोर्टल भी बनाया जाए।'
वहीं इस पोस्ट पर हरियाणा भाजपा ने जवाब दिया है कि विधायक विहीन पार्टी अब कैसे चलाई जाए। मां-बेटे फिर कैसे और कहां से विधानसभा पहुंचें, कोई तरकीब लगाई जाए। आगे लिखा कि बापू-बेटा ठुकरा रहे मेरे सारे ऑफर, उचाना से इज्जत कैसे बचाई जाएं। पूरा हरियाणा जिसे देखना न चाहे वो बदनाम चेहरा किस कंबल में छुपाई जाए।