देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से कई शहरों और कस्बों में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। अब इन्हीं विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक रोते-रोते इस योजना को बंद करने की मजिस्ट्रेट से गुहार लगा रहा है।
पानीपत की है यह घटना
हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में एक प्रदर्शनकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को देखकर भावुक हो गया। यह युवा पानीपत स्थित मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन में शामिल था। जैसे ही उसने वहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आपने सामने देखा तो उसके गले लगकर रोने फूट-फूट कर लगा। उसने अधिकारी से अग्निपथ योजना को बंद करवाने के लिए कहा। उसने रोते हुए कहा, 'अंकल इस अग्निपथ योजना को बंद करवा दो। मैं 4 साल से फौज की तैयारी कर रहा हूं। मेरा पूरा करियर खराब हो जाएगा।' इस पर अधिकारी भी खुद पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े। ऐसे में अधिकारी ने कहा कि तुम लिखित में हमें ज्ञापन दो। हम तुम्हारी बात सरकार तक पहुंचाएंगे।
क्यों हो रहा है अग्निपथ योजना का विरोध
अग्निपथ योजना के तहत सरकार का यह प्लान है कि सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती किया जाएगा। चार साल की सेवा के बाद कम उम्र के युवाओं को रिटायर कर दिया जाएगा। भर्ती किए गए जवानों में से सिर्फ 25 प्रतिशत जवानों को ही सेना में रखा जाएगा। इसी को लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Civic Election : 69.9 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, रेवाड़ी में सबसे हुई ज्यादा वोटिंग