Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में खबरे आ रही है कि 2 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर दिया गया है। ऐसे में अब लोगों के बीच विजेताओं के नाम की चर्चाएं शुरु हो गई है। शो में तीन फाइलिस्ट पहले ही तय हो चुके हैं।
शो से दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शुरुआत से ही चर्चा थी कि ये दोनों फिनाले में पहुंचेंगे लेकिन इनके इविक्शन ने सभी को चौंका दिया है। इस डबल एलिमिनेशन से फैंस बेहद नाराज हैं। फैंस लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं। अरमान और लवकेश के बाद अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' में 5 कंटस्टेंट बचे है।
एलविश यादव ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बाहर निकालने पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा- वोट्स के दम पर नहीं निकाल पाए? वहीं फैंस भी कमेंट करने लगे और एल्विश के ट्वीट पर सहमती करते दिखे।फैंस कमेंट कर रहे हैं कि अब तक के सभी टास्क में लव ने अच्छा खेला है और वो फिनाले में जाना डिजर्व करता है।
Votes Se Nahi Nikal Paye?
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 30, 2024
ये पहुंचे फाइनल में
शो में अब बचे हुए कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, सना, नेजी, साई केतन और कृतिका की नज़र अब बिग बॉस की प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर है। नॉमिनेशन टास्क जीतकर रणवीर शौरी, कृतिका और नेजी ने फाइनल में जगह बना ली थी। हालांकि बिग बॉस फैंस के लिए पहले तीन फाइनलिस्ट का नाम हैरान करने वाला है। फाइनल में कृतिका का नाम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वह इसे अनफेयर बता रहे हैं।