Bigg Boss 18: ‘गेम के लिए सबकुछ करेगा’, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के ऊपर ये डायलॉग एकदम फिट बैठता है। बिग बॉस के घर के अंदर तो दिग्विजय और कशिश एक दूसरे की तरफ देखने भी पसंद नहीं कर रहे। शो में जिस दिन दोनों की एंट्री हुई तो स्टेज पर सलमान खान के सामने भी दोनों ने एक दूसरे से जमकर बहस की लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों का असली चेहरा बाहर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल भी हो रहा है जिससे दोनों की घर के अंदर गेम एक्सपोज हो गई है। आखिर क्या है इस वीडियो में, चलिए आपको बताते हैं।
पहले दिन से एक-दूसरे से छत्तीस का आंकड़ा
दिग्विजय और कशिश इससे पहले एक ही शो में साथ नजर आए थे। स्प्लिटस्विला 15 में दोनों ने फिनाले में एक साथ एक टीम बनाई थी लेकिन फिर एक ट्विस्ट आया और कशिश 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं। दिग्विजय क्योंकि उनके जोड़ीदार थे इसलिए वो भी आउट हो गए। दिग्विजय का शो को जीतने का सपना कहीं ना कहीं कशिश की वजह से टूट गया। बस इसलिए जब शो के पहले दिन दोनों का बिग बॉस में सलमान खान के सामने आमना-सामना हुआ तब दोनों ने एक दूसरे को जमकर खर-खोटी सुनाई। इसके बाद घर के अंदर आकर भी दोनों ने पहले दिन से ही एक दूसरे से दूरी बनाकर रखी।
दिग्विजय राठी तो कशिश से इतना ज्यादा खफा नजर आते हैं कि वो कशिश को सीधा ही शो से बाहर भी निकलवाना चाहते हैं। वो नॉमिनेशन्स में कशिश के नाम को सबसे ऊपर रखते हैं। वहीं कशिश भी दिग्विजय को कभी सपोर्ट करते हुए नजर नहीं आती। लेकिन अब दोनों के बाहर के एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया।
दिग्विजय-कशिश की बॉन्डिंग अच्छी
शो से बाहर निकलने के बाद कई मौकों पर दिग्विजय और कशिश को एक साथ देखा गया। कई मौकों पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ और अपने दोस्तों के साथ टाइम भी स्पेंड किया है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिग्विजय और कशिश को अपने दोस्तों के साथ चिल करते हुए, एक दूसरे के साथ-साथ बैठे हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही अब दोनों का रियल चेहरा सभी के सामने आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि शो के लिए दोनों एक दूसरे से नाराज होने का नाटक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोना फिर 80 हजार के पार, चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी