होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

केदारनाथ धाम पहुंचे DGP अभिनव कुमार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केदारनाथ धाम पहुंचे DGP अभिनव कुमार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को शुरू हुए नौ दिन हो गए हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए सरकार और प्रशासन अलर्ट है। रविवार को उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बलों को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ मंदिर परिसर से 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और रील्स बनाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। वहीं, डीजीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में इस बात का ध्यान रहे कि किसी भी जगह अनावश्यक भीड़ न हो। भीड़ प्रबंधन और लाइन व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।

केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें ब्रीफ करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी सुरक्षाकर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि मंदिर व्यवस्था से जुड़ी सारी एजेंसियां तालमेल बनाकर काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी, इसलिए हमारी कोशिश है कि पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिले।

 


संबंधित समाचार