रामनवमी (Ram Navami) के पर्व पर राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं। सुबह से ही सरयू (Saryu River) में स्नान के साथ पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। सरयू में स्नान के बाद श्रद्धालुओं नागेश्वर नाथ (Nageshwar Nath), राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला (RamLala), हनुमानगढ़ी और कनक भवन में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
आज अयोध्या की सभी सड़कें श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी हुई हैं। घाट पर तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों की आवाजाही वहां बिल्कुल रोक दी गई है। यातायात डायवर्सन (Traffic Diversion) लागू कर दिया गया है। सड़कें ही नहीं राम नगरी की एक-एक गली भारी भीड़ से भरी हुई है। रामलला के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हैं। बता दें कि दोपहर 12:00 बजे कनक भवन और राम जन्मभूमि में रामलला का प्रतीकात्मक जन्म लिया।
सीएम योगी ने कन्याओं को कराया भोज
रामनवमी का पर्व को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया। इतना ही नहीं उन्होंने इस अवसर पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मंदिर के नवनिर्मित अन्न क्षेत्र में नौ कुंवारी कन्याओं और एक बटुक भैरव की परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कर खाना भी खिलाया।
यह सारा कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने शनिवार की शाम ही सारी तैयारी पूरी कर ली थी। पूजा के लिए कन्याओं को पहले ही मंदिर प्रबंधन की ओर से आमंत्रित कर दिया गया था। वैसे तो परंपरा है कि इस दिन नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आने वाली सभी कन्याओं को उन्हीं नौ कन्याओं के साथ अपने हाथों से भोजन करवाया। सीएम योगी ने बाकायदा परंपरा के अनुसार सभी कन्याओं को दक्षिणा देकर विदा किया। प्यार-दुलार के साथ होने वाली इस पूजा को लेकर बच्चों में काफी आकर्षक था।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने 34 मिनट तक किए दर्जनों ट्वीट, बदली प्रोफाइल पिक्चर