Haryana Officer Transfer: हरियाणा में बीजेपी सरकार एक्शन मोड में दिखी है। दिवाली के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा गया है जिसकी सूची रविवार को जारी की गई है। प्रदेश में रविवार को 27 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है। इसके साथ ही 10 जिलों के DC भी बदले गए हैं।
सूची के अनुसार वरिष्ठ IAS अधिकारी सीजी रजनीकांथन को प्रदेश का नया वित्त सचिव बनाया गया है और गुरुग्राम, झज्जर, चरखी दादरी, हिसार, पंचकूला, कैथल, नूंह, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ के DC बदले गए हैं। वहीं फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला तथा महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्तों (Additional Deputy Commissioners) का तबादला किया गया है। '
#HaryanaGovt issues posting/transfer orders of 27 IAS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/BblCMn2ZR2
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 3, 2024
इसके साथ ही मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को डीएमसी गुरुग्राम और आयुक्त नगर निगम तथा कुरुक्षेत्र के उपायुक्त राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
सहकारिता विभाग में विशेष सचिव धर्मेंद्र सिंह को विशेष सचिव सहकारिता विभाग व आयुक्त नगर निगम रोहतक, डीएमसी अंबाला तथा नगर निगम अंबाला आयुक्त रामकुमार सिंह को विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विशेष सचिव सिंचाई एवं संसाधन विभाग तथा एमडी एचएसएमआइटीसी, झज्जर के उपायुक्त शक्ति सिंह को एमडी शुगरफेड बनाया गया है।
IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
-सीनियर IAS अधिकारी सी जी रजनी कांथन का ट्रांसफर हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव के पद पर कर दिया है।
-IAS अधिकारी यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक की जिम्मेदारी गई है।
- IAS अधिकारी अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त का पद सौंपा गया है।
-IAS अधिकारी राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार लगाया है।
-IAS अधिकारी धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का जिला नगर आयुक्त बनाया गया है।
-IAS अधिकारी राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव बनाया गया है।
सरकार ने दो बार जीरी की ट्रांसफर लिस्ट
ऐसा कहा जा रहा है कि सैनी सरकार ने रविवार को 28 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए थे। जिसमें चरखी दादरी जिले में 2 अधिकारियों को DC की जिम्मेदारी गई थी। हालांकि, कुछ ही देर बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई।