होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जींद में बढ़ा डेंगू का डंक, 23 मरीज पॉजिटिव

जींद में बढ़ा डेंगू का डंक, 23 मरीज पॉजिटिव

 

जींद में डेंगू का डंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते केस तेजी बढ़ रहे है। जिले में विभाग को 23 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिला में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आमजन की छोटी-छोटी लापरवाही ही डेंगू को बढ़ावा दे रही हैं। कूलर, फ्रीज, गमले, टंकियां, हौदी साफ नहीं की जा रही हैं जिस वजह से डेंगू का मच्छर पनप रहा है। सफाई के मामले में बरती जा रही छोटी-छोटी लापरवाही भारी पड़ने के चलते डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके अलावा बदलते मौसम के साथ ही वायरल बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं जिसके चलते सरकारी व प्राइवेट दोनों अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ता जा रहा है।

रविवार को मिले 23 डेंगू के केसों में 18 जींद शहर के हैं। जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि बुखार होने पर टेस्ट करवाएं ताकि डेंगू का समय रहते पता लग सके। घर व आस पास के इलाकों में संपूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। बार-बार बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे व सिर में तेज दर्द डेंगू के लक्षण हैं। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और जहां भी केस मिल रहे हैं उस क्षेत्र में फोगिंग के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- सोनीपत: ITI चौक पर शराब के गोदाम पर गुजरात पुलिस का छापा, लाखों की हो रही थी तस्करी


संबंधित समाचार