Jamia Students on Nuh Violence:हरियाणा में बीते दिन हुई नूंह हिंसा एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। दरअसल, नूंह हिंसा के बाद हुई पुलिस कार्रवाई को जामिया के छात्र पक्षपातपूर्ण मानते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हिंदू संगठनों द्वारा दोबारा से शोभा निकालने के ऐलान पर आपत्ति जताते हुए भी छात्रों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है। वहीं इस प्रदर्शन में नएसयूआई और आईसा जैसे छात्र संगठन शामिल हुए थे। छात्रों ने नूंह में हिंसा में संलिप्त आरोपियों और मोन मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच छात्रों ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि उनका यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है।
Jamia Millia Islamia students protesting at Bab-e-Maulana Abul Kalam Azad Gate against the ethnic cleansing conducted by Haryana's BJP government, demanding rebuild the homes that were bulldozed, arrest Monu Manesar, stop arresting innocent Muslims, and revoke all FIRs. pic.twitter.com/MAG3c4fDZo
— Mohd Abuzar Choudhary (@MohdAbuzarCh) August 24, 2023
वहीं, पुलिस प्रशासन ने स्थिति की संवेदनशील भांपते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हर गतिविधियों पर पैनी निगाहें भी रखी जा रही हैं। फिलहाल, छात्रों का विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी है। अब आगे यह प्रदर्शन क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
नूंह हिंसा मामले में हुई पुलिस कार्रवाई की करें, तो अब तक इस मामले में 62 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमें 12 एफआईआर उन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिन पर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इसके बाद नूंह हिंसा मामले में संलिप्त 292 लोगों की गिरफ्तारी भी का जा चुकी है। वहीं, बीते दिनों प्रशासन की ओर से हिंसा में संलिप्त आरोपियों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया गया था, लेकिन लोगों का यह कहना है कि कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर की गई है। सिर्फ और सिर्फ विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट करने को लेकर यह कार्रवाई की गई। वहीं, प्रशासन ने छात्रों द्वारा लगाए जा रहे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर कहा कि बुलडोजर कार्रवाई महज उन्हीं लोगों के खिलाफ की गई, जो हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं। आइए, आगे पूरा माजरा जरा जान लेते हैं।
Protest in Jamia Millia Islamia against the killings and bulldozing of muslims and their homes.
— Mohamed (@Mo_GreenKnight) August 24, 2023
Students protested & police came before they could even start their protest and they were locked inside the University.
“Why doesn’t @RahulGandhi visit Mewat.”#Nuh #Jamia @Delhiite_ pic.twitter.com/Mi62Kps55f
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीते दिनों हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर विशेष समुदाय की ओर से पथराव किया गया, जिसके जवाब में यात्रा में शामिल लोगों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई। जिसकी जद में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं कई जख्मी हो गए।