Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बुधवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिला है। जिसके चलते दिल्ली में एक्यूआई 500 से नीचे आ गया है और 422 दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी भी राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 'गंभीर प्लस' श्रेणी है।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार को एक्यूआई के ताजा आंकडे़ जारी किए है। जिनके हिसाब से सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का समग्र एक्यूआई 422 दर्ज किया गया है। वहीं 38 में से करीब एक दर्जन स्टेशन ऐसे हैं जहां अभी भी एक्यूआई का स्तर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज किया गया है। इन इलाकों में आनंद विवाह, मुंडका, वबानाा, रोहिणी, वजीरपुर, अशोक विहार, नरेला, अलीपुर, जहांगीर पुरी और सोनिया विहार शामिल है। जहां औसतन एक्यूआई 450 से ऊपर दर्ज किया गया है।
दिल्ली के इन इलाकों में 400 के पार है AQI
अलीपुर में एक्यूआई 463
आनंद विहार में एक्यूआई 454
अशोक विहार में एक्यूआई 457
बवाना में एक्यूआई 457
मुंडका में एक्यूआई 463
नरेला में एक्यूआई 453
ओखला फेज-2 में एक्यूआई 407
पंजाबी बाग में एक्यूआई 440
दिल्ली में 500 के पार पहुंच गया था AQI
बता दें कि दिल्ली का प्रदूषण मंगलवार को 500 के पार पहुंच गया था। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है। इसके अलावा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र के पर्यावरण को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराने की मांग की है। वहीं दिल्ली में सोमवार से ग्रैप का 4 चरण भी लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें- ठंडों में नाखूनों की इस तरह करें देखभाल, आज़माएं ये 5 तरीके