होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली: SKM की बैठक में किसानों ने की सरकार के वादों की समीक्षा, साथ ही इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

दिल्ली: SKM की बैठक में किसानों ने की सरकार के वादों की समीक्षा, साथ ही इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

 

संयुक्त किसान मोर्चा विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होने के बाद पहली और आंदोलन स्थगित होने के बाद दूसरी बैठक कर रहा है। यह बैठक दिल्ली में हुई। जोकि शाम करीब पांच बजे खत्म हुई। इसमें किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के स्थगन पर सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों पर चर्चा की गई। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के बाद मुल्लांपुर दाखा के गुरशरण कला भवन में आयोजित मोर्चे की पहली बैठक से 11 संगठनों ने किनारा कर लिया। इस बैठक में सभी 32 संगठनों को पहुंचने का संदेश भी भेजा गया था। लेकिन उसमें से सिर्फ 18 संगठनों के नेता ही बैठक में मौजूद रहे। बाकि तीन संगठनों ने फोन पर अपनी मौजूदगी दी। 

सूत्रों के मुताबिक, मोर्चा चाहता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून की मांग वाली लड़ाई को और भी तेज किया जाए। हालांकि इसको लेकर क्या रणनीति बनाई गई है, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। बैठक में लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Kand) पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बीकेयू पंजाब (BKU Punjab) के रूलदू सिंह मानसा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने के मामले में सरकारी गवाहों को जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। मुख्य आरोपी आशीष मिश्र (Ashish Mishr) को जमानत मिलने के बाद पीड़ित परिवारों और गवाहों की जान को खतरा और भी बढ़ गया है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर एक और लखीमपुर जैसी घटना का इंतजार कर रही है।

केंद्र सरकार (Central Govt) ने बेशक तीन कृषि कानून (Krishi Laws) वापस ले लिए पर अन्य सभी वादों से सरकार पीछे हटती हुई नजर आ रही है। मामला बेशक एमएसपी का हो या फिर किसानों की कर्जमाफी का, सरकार सभी वादों से मुकरती रही है। किसानों पर दिल्ली और दिल्ली की सीमाओं पर दर्ज मुकदमे भी अभी तक वापस नहीं लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कश्मीर: शोपियां में CRPF जवान की हत्या करने वाले आतंकी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा के लिए कर रहा था काम


संबंधित समाचार