दिल्ली के मुख्यमत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सीएम केजरीवाल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सीएम केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं, मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस और नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 81 प्रतिशत मामले हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर समय पर प्रतिबंध लगाया गया होता तो ये हाल ना होता।
यह भी पढ़ें- PM Modi बहुत घमंड में थे, 5 मिनट में ही मेरा उनसे झगड़ा हो गया -सत्यपाल मलिक