राजधानी दिल्ली स्तिथ पुरानी सीमापुरी से एक दिल बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में घटी है। यहां मंगलवार की सुबह एक इमरात की तीसरी मंजिल पर अचानक से आग लग गई। जहां दम घूटने की वजह से एक चपरासी का पुरा परिवार खाक हो गया, मंजिल पर मौजूद चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक आग थ्री स्टोरी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Visit: शाह ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को दी श्रद्धांजलि