अपने पिता की इन खूबियों पर फिदा होती है बेटियां ! जानिए अटूट विश्वास की खास बातें...

अपने पिता की इन खूबियों पर फिदा होती है बेटियां ! जानिए अटूट विश्वास की खास बातें...

 

Why Daughters Love Their Father : जब बात रिश्तों की होती है तो बाप-बेटी का रिश्ता सबसे अनोखे रिश्ते में से एक माना जाता है। हर एक बेटी की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके पिता की तरह हो, जो ये दर्शाता है कि एक बेटी अपने पिता पर कितना विश्वास करती है। बात चाहे विश्वास की हो या फिर प्यार की एक बेटी अपने पिता पर आंख मूंद कर विश्वास करती है।

उसे पता होता है कि बाप ही दुनिया में एक ऐसा शख्स है जो उसके साथ कभी नहीं छोड़ेगा। इतना ही नहीं एक बेटी को पता होता है कि उसके पिता उसे कभी बीच राह में नहीं छोड़ेंगे। एक बेटी के लिए उसका पिता ही पहला प्यार होता है और वे जानती है कि उनके पिता नजरअंदाज नहीं करेंगे। जी हां आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे पिता पर बेटी के अटूट विश्वास की कुछ खास बातें। तो आइए जानते हैं... 

- खराब वक्त में देते हैं साथ 

लड़कियां अपने पिता से बहुत ज्यादा खुली हुई होती हैं और वे अपनी हर परेशानी को उनके साथ शेयर करना पसंद करती हैं। बहुत बार पिता अपनी बेटी के दुख-दर्द को भांप लेते हैं और बिना कुछ बोले ही समझ जाते हैं कि उनकी बेटी क्या चाहती है। इतना ही नहीं पिता हर बुरे वक्त में बेटी का साथ देते हैं। 

- हमेशा सुनेंगे बात 

एक बेटी के लिए सबसे पहले अपना परिवार आता है। बेटी को पता होता है कि घर में कोई एक ऐसा शख्स है, जो उसकी बात को हर वक्त सुनेगा, कभी भी उसकी बात को नजरअंदाज नहीं करेगा।​ और वो होते है पिता।​ 

- हमेशा देंगे प्यार 

एक बेटी ये जानती है कि उसका पिता कभी भी उसका अनादर नहीं करेगा। भले ही वह डांट-फटकार दें लेकिन ये सिर्फ गलती को सुधारने वाला काम होता है। इसका मतलब ये नहीं है कि पिता अपनी बेटी से प्यार नहीं करते या फिर उनकी बात को काटते हैं। 

- हमेशा सोचेंगे अच्छा 

एक बेटी को अपने पिता पर बहुत ज्यादा विश्वास होता है। बात चाहें कैरियर की हो या फिर जीवन में कोई बड़ा कदम लेने की। एक पिता कभी भी अपनी बेटी की इच्छा को दबाने नहीं देते हैं और हर वक्त सही फैसले के लिए हामी भरते हैं। एक पिता हमेशा अपनी बेटी के अच्छे का सोचता है। 

- पिता होता है बेटी का असली पुरुष 

एक बेटी का पहला प्यार अपना पिता होता है और उसी वजह से उसके मन में एक छवि बन जाती है। जब लड़की किसी लड़की से प्यार करती है तो वह उस लड़के में अपने पिता की छवि देखती है। वह उस लड़के में अपने पिता जैसे गुण देखती है और चाहती है कि उसे अपने पिता जैसा पति मिले।

 


संबंधित समाचार