मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप से दो लोगों ने एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और फुटेज में देखा गया कि कैसे दो लोग उसे जबरदस्ती दोपहिया वाहन पर अपरहण कर ले गए। पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे से पता चला कि उनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था।
Crime News: ग्वालियर में दिनदहाड़े महिला का अपहरण, CCTV कैद हुई पूरी घटना#gwalior #GwaliorKidnap #kidnapped #Kidnap #Police #MPPolice #MadhyaPradesh #shivrajsinghChauhan @ChouhanShivraj @narendramodi @KailashOnline #JantaTV pic.twitter.com/td7BhFKqtp
— Janta TV (@jantatv_news) November 20, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली बीए (BA) की 19 वर्षीय छात्रा का सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे बस से उतरने के कुछ मिनट बाद अपहरण कर लिया गया था । वह अपने परिजनों के साथ दिवाली मनाने भिंड गई थी और पेट्रोल पंप पर अपने भाई का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।