होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Covid 19: कोरोना मामलों में उछाल, बीते 24 घंटों में सामने आए 7240 नए मामले

Covid 19: कोरोना मामलों में उछाल, बीते 24 घंटों में सामने आए 7240 नए मामले

 

एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं। तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार 8 जून को देशभर में कोविड के 5,233 केस आए थे। जून महीने में अब तक 39,400 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 20,000 केस इसी हफ्ते मिले हैं।



स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड के कारण आठ लोगों की मौत हुई है। इसके साथ मौत का आंकड़ा 5,24,723  तक पहुंच चुका है। रिकवरी रेट 98.72% हो गई है और 24 घंटे में करीब 3500 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में 8 जून को कोरोना के कुल 2,701 केस मिले। पिछले चार महीने में दर्ज हुए मामलों में ये सबसे ज्यादा केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.84% पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में 195 और तेलंगाना में 116 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा गुजरात में 111, मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 9 नए केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Police ने Nupur Sharma समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, नफरत फैलाने का है आरोप


संबंधित समाचार