होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 6768 नए मामले 

हरियाणा में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 6768 नए मामले 

 

हरियाणा (Haryana) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार से संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है। ऐसे में 6768 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 57 हजार मरीज घर में उपचार करा रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 8847 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 19.99 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, रिकवरी दर लुढ़ककर 92.04 प्रतिशत और मृत्यु दर बढ़कर 1.16 प्रतिशत हो गई है।

बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में 2918, फरीदाबाद में 1285, सोनीपत में 649, पंचकूला में 452, अंबाला में 593, पानीपत में 178, करनाल में 437, रेवाड़ी में 191, हिसार में 430, रोहतक में 321, यमुनानगर में 242, कुरुक्षेत्र में 195, झज्जर में 182, जींद में 122, कैथल में 149, पलवल में 21 और नूंह में 36 नए केस मिले हैं। वहीं, करनाल में छह, गुरुग्राम में दो, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में यहां पर शुरू हुआ एक और टोल प्लाजा, वाहन चालकों देना होगा इतना टैक्स


संबंधित समाचार