भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार के दिन देश में कोरोना वायरस के 70 हजार के पार मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण देश में कोरोना आंकड़ा 29 लाख 75 हजार को पार कर गया है। भारत कोरोना के मामले में बहुत जल्द ब्राजील को पीछे छोड़कर विश्व में दूसरे पायदान पर आने वाला हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 69,239 हजार मामले सामने आए हैं और 912 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,239 मामले सामने आये हैं और 912 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30,44,941 हो गई है। जिसमें 7,07,668 एक्टिव मामले हैं। जबकि, 22,80,567 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 56,706लोगों की मौत हो चुकी है।
India's #COVID19 case tally crosses 30 lakh mark with 69,239 fresh cases and 912 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 23, 2020
The #COVID19 case tally in the country rises to 30,44,941 including 7,07,668 active cases, 22,80,567 cured/discharged/migrated & 56,706 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/28wnEi7y5n
भारत में कोरोना वायरस के साथ जंग तेज हो गयी है। देश में हर रोज 9 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 21 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 3,44,91,073 है, जिसमें 10,23,836 सैंपलों का टेस्ट शुक्रवार यानी 21 अगस्त को किया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,75,702 हुई, अब तक 55,794 लोगों की गई जान