भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बढ़ती सख्ती और वैक्सीनेशन के बाद भी दैनिक आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषज्ञों ने भी देश में कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 314 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 743 हो गई है।
इसके अलावा देश में एक दिन में 1,38,331 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसे मिलाकर अब तक कुल 3,50,85,721 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,50,377 हो गई है। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यदि देश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या की बात की जाए तो, यह आंकड़ा 4,86,066 हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,56,76,15,454 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल (शनिवार) तक कुल 70,24,48,838 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Corona Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना मामले ढाई लाख के पार, 402 लोगों की मौत