देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़तरी दर्ज हो रही है। बीते दिन के मुकाबले ज्यादा बढ़तरी नहीं हुई। साढ़े 27 हजार के बाद गुरुवार को 28 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए वहीं मुंबई में भी कोरोना के केस कम रहे। दिल्ली सरकार लगातार कह रही है कि अभी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।
दिल्ली हेल्थ स्टेट रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली में 29.21 फीसदी संक्रमण दर रही और 31 की मौत हुई है। 22,121 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सक्रिय मामलों की संख्या 94,160 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 40 मरीजों की मौत भी हुई। जो बीते साल 10 जून 2021 के बाद सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज हुए।
जबकि दूसरी तरफ मुंबई में कोविड-19 के 13,702 नए मामले सामने आए हैं। 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20,849 लोग ठीक हो गए। एक्टिव मामलों की संख्या 95,123 हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज भी 27 हजार से ज्यादा मामले आने की आशंका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को उम्मीद जताई थी कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले आने वाले दो-तीन दिनों में कम हो जाते हैं तो हम पाबंदियों को भी हटा देंगे।
यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार से अधिक केस