देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। 6 जनवरी को दिल्ली (Delhi Corona Case Updates) स्टेट हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जिसके साथ पॉजिटिविटी रेट 15.34 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सूत्रों को कहना है कि दिल्ली मुंबई समेत कई शहरों में तीसरी लहर का पीक अगले 3-4 हफ्तों में आएगा।
दिल्ली स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बुधवार को 10,665 मामले दर्ज हुए थे। आज 98,434 लोगों के टेस्ट हुए जबकि बुधवार को 89,742 टेस्ट किए गए थे।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट अब 15.34 फीसदी पहुंच गया है। इसमें से 6900 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक पॉजिटिव केस 1489463 पहुंच गए हैं, वहीं टोटल पॉजिटिविटी रेट 4.49 फीसदी है। अब तक 1432838 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi: मुकुंद विहार और सोनिया विहार मार्केट बंद, हो रहा था कोरोना नियमों का उल्लंघन