Congress Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, कांग्रेस ऑब्जर्वर अशोक गहलौत, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।
बता दे बैठक में चुनाव नतीजों को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन को हरी झंडी दे दी गई। बैठक के बाद पार्टी नेता अजय माकन ने इस मीटिंग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि- हरियाणा चुनाव के नतीजें अप्रत्याशित थे, जो नतीजे आए Exit Polls से जमीन आसमान का अंतर था, किसी को उम्मीद नहीं थी। हमने इस बात पर ही चर्चा की, अलग -अलग कारणों पर चर्चा की। पार्टी इस पर अभी और कार्रवाई करेंगी।
#WATCH | Delhi | AICC Observer for Haryana assembly elections, Congress leader Ajay Maken says, " We held a review meeting on HAryana election results. Poll results were unprecedented. There was a lot of difference between exit polls and actual results. We have decided what we… pic.twitter.com/bvYa34TZbD
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यह भी पढ़ें- Ratan Tata Love Story:बिजनेस टाइकून रतन टाटा ने ताउम्र नहीं की शादी,जानें जिंदगीभर क्यों रहे कुंवारे