CNG की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी (CNG Price Today) की कीमतों में आज करीब 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। बता दें कि, पिछले 6 दिन में सीएनजी के दामों में 9.10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से ही लागू कर दी गई हैं।
CNG Price Today- जानें अलग-अलग शहरों में सीएनजी की ताजा कीमतें क्या हैं?
* दिल्ली में 69.11 रु प्रति किलोग्राम
* नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रु प्रति किलोग्राम
* मुज्जफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 76.34 रु प्रति किलोग्राम
* गुरुग्राम में 77.44 रु प्रति किलोग्राम
* रेवाड़ी में 79.57 रु प्रति किलोग्राम
* करनाल और कैथल में 77.77 रु प्रति किलोग्राम
* कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 80.90 रु प्रति किलोग्राम
* अजमेर, पाली और राजसमंद में 79.38 रु प्रति किलोग्राम
आज पेट्रोल - डीजल की कीमतों में फिर से लगी है आग!
पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Prices) मार्च से ही लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, राहत भरी बात यह सामने आई है कि गुरुवार को इसमें कोई इजाफा नहीं देखने को मिला है। बता दें, महाराष्ट्र (Maharastra) के परभणी (Parbhani) में पेट्रोल 123.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor) में डीजल 107.61 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। दोनों जगह पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) के लिए सबसे ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता (kolkata) में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये तक पहुंच गया है जबकि डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई (Channai) में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि बीते साल 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ही ईंधन की कीमतों में कोई भी वृद्धि नहीं की गई थी।
ऐसे जानें आपके शहर में कितने हैं तेल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा क्योंकि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने आज फिर बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नए रेट्स