उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। इस दौरान राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कू कर अखिलेश की शिक्षा-दीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए, वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ’तमंचावाद’ दौड़ रहा है।'
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाकिस्तान पर बयान को लेकर बीजेपी (BJP) उन्हें लगातार घेर रही है। अखिलेश को 'पाकिस्तान प्रेमी' बताकर पार्टी नेताओं ने उन्हें लगातार घेर रहे हैं। सोमवार को पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि 'याकूब मेनन फांसी पर चढ़ गया नहीं तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते। वह कसाब को स्टार प्रचारक बना लेते। वहीं सपा उम्मीदवारों की सूची पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यह सूची इस पार्टी के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने का प्रमाण देती है।'
एक दिन पहले ही सीएम योगी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि 'समाजवादी और पार्टी सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते।' इस दौरान उन्होंने अखिलेश द्वारा यूपी की जनता से किए गए पुरानी पेंशन बहाली, 300 यूनिट तक फ्री बिजली, आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियों सहित तमाम वादों पर भी निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- BJP का अखिलेश पर निशाना, कहा 'जो करे जिन्ना से प्यार वह कैसे करे पाकिस्तान से इंकार'