हिमाचल में एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर CM सुक्खू सोमवार को दिल्ली के दौरे पर रहे। इस दौरान वह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से भी मिले। दोनों नेताओं राज्यसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा भी की। पार्टी नेताओं ने जानकारी दी है कि मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को राज्यसभा से उम्मीदवार के नाम से अवगत कराया जायेगा।
बता दें कि, इस बैठक के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल के भी राजधानी शिमला पहुंचने की आशंका है। इस बैठक में आजय माकन, प्रियंका गाधी और आनंद शर्मा के नाम पर मुहर लगने की संभावना है।
हालांकि मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे पार्टी आलाकमान प्रत्याशी का तय करेगा, उसे हम जितायेंगे। साथ ही प्रिंयका गाधी के राज्यसभा जाने का जिक्र करते हुए CM सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस महासचिव को खुद तय करना है कि वह हिमाचल से राज्यसभा जाना चाहती है या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 फरवरी को वह विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें- भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत,Qatar की जेल से 7 पूर्व भारतीय नौसैनिक हुए रिहा