Haryana News: हरियाणा में पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी साइकिल चलाकर पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि- हर रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हों और नशे से दूर रहें।
आज राज्य में बिना किसी भ्रष्टाचार के रोजगार दिया जा रहा है। आज हरियाणा के हमारे सभी खिलाड़ी जिन्होंने पदक जीते हैं, उन्होंने पूरी दुनिया में हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया है। मैं राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों और पंचकूला के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
हर रविवार को होने वाला कार्यक्रम "राहगीरी" उत्सव,उल्लास,फिटनेस और वैलनेस का एक सफल अभियान बनता जा रहा है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 4, 2024
आज पंचकूला में बड़ी संख्या में युवाओं और मातृ शक्ति के साथ राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हुआ।पंचकूला के लोगों को भी इस प्रयास से बहुत आनंद महसूस हुआ।
हमारे सम्मानित विधानसभा… pic.twitter.com/fsfaslVonJ
क्या है राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य?
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में जारी राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही सुबह की सैर व योग से जुड़ी जानकारियां देकर लोगों को तरोताजा रखना, ताकि वे प्रदेश एवं राष्ट्र में नवनिर्माण में अपना योगदान देते रहें। राहगिरी एक साप्ताहिक कार्यक्रम है, जिसमें लोगों को साइकिल चलाने, खेलने, खुलेआम नृत्य करने, योग करने और एरोबिक्स करने की अनुमति देने के लिए सड़कें बंद कर दी जाती हैं।