Haryana:पीएम मोदी ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को 2019 की तरह दोबारा से लोकसभा की 10 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। बीते दिन 28 मई को नए संसद का उद्घाटन हुआ जिसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई। भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से मोदी ने केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक लिया, साथ ही जमीनी स्तर पर योजनाओं के लाभ को लेकर समीक्षा की। इसके अलावा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।
Had a constructive meeting with BJP CMs and Deputy CMs today. We discussed ways for accelerating development and ensuring the welfare of our citizens. They shared their valuable insights during the meeting as well. pic.twitter.com/FHNJ74Oxn3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023
वहीं इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान बैठक में पीएम मोदी ने आगामी चुनावी मैदान में उतरने के लिए रणनीति समेत कई मूल मंत्र और हरियाणा को 2019 की तरह दोबारा से लोकसभा की 10 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया । बता दें कि ये बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी।
बता दें कि बैठक में सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों का रोडमैप पेश किया। साथ ही पीएम मोदी को विश्वास दिलाया कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा आएगी। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। इस दौरान मनोहर लाल ने हरियाणा में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक सूची भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी सौंपी।
आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। pic.twitter.com/nmPetBs3n8
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 28, 2023
नए संसद भवन के लिए दी बधाई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित नया संसद भवन हमारी संस्कृति, प्राचीन विरासत एवं आधुनिक आकांक्षाओं का अद्भुत संगम है।नए भवन में ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, ग्रीन टेक्नोलॉजी, पर्यावरण अनुकूलता की विशिष्टता का समागम है। मनोहर लाल ने नव निर्मित संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी