होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दो दिवसीय रोहतक दौरे पर CM Manohar Lal, जनसभा के लिए नहीं डायवर्ट किया जाएगा रूट

दो दिवसीय रोहतक दौरे पर CM Manohar Lal, जनसभा के लिए नहीं डायवर्ट किया जाएगा रूट

 

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के दो दिवसीय दौरे के लिए रोहतक (Rohtak) में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम की सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही इस दौरान तीन एएसपी (SP), पांच डीएसपी (DSP) और 10 थाना प्रभारी भी मौके पर तैनात रहेंगे। इस सिलसिले में सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार को यानि आज सीएम मनोहर लाल हेलिकॉप्टर से शाम पांच बजे रोहतक पहुंचेंगे। इसके लिए मस्तनाथ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। वहां से सीएम सर्किट हाउस (Circuit House) जाएंगे। इसके बाद जाट कॉलेज मैदान (Jat College Ground) में पहुंचेंगे। वहां पर पहले वह विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था कैनाल रेस्ट हाउस में की गई है। इसके बाद वह सुबह कैनाल रेस्ट हाउस से एमडीयू (Maharshi Dayanand University) के टैगोर ऑडिटोरियम (Tagore Auditorium) जाएंगे। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शाम 4 बजे हवाई मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि व्यवस्था को देखते हुए आगे कार्यक्रम के समय में फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है।

रोड बंद नहीं होगा, चौक व चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात
सीएम की जाट कॉलेज मैदान में बुधवार शाम होने वाली जनसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से कोई रोड बंद नहीं किया जाएगा। ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। हां सीएम मनोहर की सुरक्षा के लिए राजीव गांधी चौक से लेकर मेडिकल मोड़ तक जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी और ट्रैफिक पुलिस वाहनों को नियंत्रित करेगी।

यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: स्कूल वैन और कार की जोरदार टक्कर, दो की मौत


संबंधित समाचार