हरियाणा प्रदेश में बीजेपी-जेजपी गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। सरकार के 100 दिन के काम का लेखा जोखा देने के लिए सीएम मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता कर किए गए काम बताएं। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सरकार तेज गति से काम कर रही हैं। विपक्ष बिना अर्थ की बातें कर रहा है और बिना अर्थ की बातों के जवाब का समय नहीं है।
'जल जीवन मिशन' के तहत 2022 तक सभी को पीने का पानी उपलब्ध हो, ये लक्ष्य हमने तय किया है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #100DaysOfHaryanaGovt pic.twitter.com/GsSe7pntJY
— CMO Haryana (@cmohry) February 7, 2020
हमारी सरकार ने 100 दिन में 101 काम कर लिए हैं। 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रुप में मनाएंगे। सरकार ने गुड गवर्नेंस का मॉडल खड़ा किया हैं। हम बजट से पहले विपक्ष से चर्चा करेंगे। हमारी सरकार ने नशा मुक्ति की तरफ बड़ा कदम उठाया है इसके साथ ही 13 फीसदी गांवों में शराब ठेके बंद होंगे।
हर महीने के पहले मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारी बैठक कर जनता की समस्याएं सुनेंगे : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #100DaysOfHaryanaGovt pic.twitter.com/mIWgufoUMl
— CMO Haryana (@cmohry) February 7, 2020
हाईकोर्ट में हिंदी में कामकाज करने की व्यवस्था शुरू की है। वहीं लाल डोरा की सीमा को समाप्त कर गांव के लोगों को मालिकाना हक दिया। आने वाले समय में पूरे प्रदेश को लाल डोरा मुक्त करेंगे। गैस सिलेंडर सभी घरों में पहुंचाया है, 2022 तक हर रसोई तक पानी पहुंचाएंगे।
Watch Live. https://t.co/me5E6JgmLd
— CMO Haryana (@cmohry) February 7, 2020
पशु-किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किये जा रहे हैं। किसानों के लिए सस्ते खाने की व्यवस्था करते हुए किसान-मजदूर कैंटीन की शुरूआत की है जिसमें सरकार की तरफ से 10 रुपये की थाली दी जा रही हैं। बजट से पहले हम अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की राय ले रहे हैं। विधायकों से प्री बजट को लेकर मंथन करेंगे।
यदि 52 वर्ष से पहले किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #100DaysOfHaryanaGovt pic.twitter.com/HKYscSG1NI
— CMO Haryana (@cmohry) February 7, 2020
अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की गई। प्रदेश में किलोमीटर स्कीम लागू की। रोडवेज बसों का बेडा बढ़ाया जाएगा। प्रदेश के विकास के लिए हर विधायक को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश में हर परिवार का पहचान-पत्र और डाटा बनेगा और डाटा के तहत ही योजनाओं का लाभ मिलेगा।