Haryana News:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने करनाल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जिन समस्याओं का मौके पर हल नहीं हो सका, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
आज करनाल के वार्ड नं. 18 में जन संवाद के दौरान गुरुनानकपुरा कॉलोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने की मांग को तुरंत मंजूरी प्रदान करते हुए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 23, 2023
जनहित से जुड़े कार्यों को समय पर करना सदैव हमारी कार्यपद्धति रही है।#JanSamvad pic.twitter.com/ZzQMVINel2
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वात्सल्य मिशन में नौकरी के लिए हेल्पलाइन केंद्रों में कार्यरत कर्मियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वात्सल्य मिशन में भर्ती की जाने वाले पदों में उन्हें प्राथमिकता दी जाए। जिसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों से इस बारे में बात की जाएगी। इसी प्रकार से आउटसोर्स पार्ट-2 इम्प्लॉयी सोसायटी हरियाणा के प्रतिनिधियों ने उनकी मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको कोई हटा नहीं रहा, आप अपनी नौकरी करते रहें और रेगुलर निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन करते रहे।
इसी तर्ज पर पुलिस विभाग में पार्ट टाइम लगी महिला कर्मचारी ने उसे दोबारा नौकरी ज्वाइन कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि महिला को उसी पोस्ट पर तुरंत ज्वाइन कराया जाए।