Karnal News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज करनाल के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने करनाल की जनता को बड़ी सौगात देते हुए कुल 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इस दौरान कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल है। इसके लिए इस बार के बजट में इन पर अधिक फोकस भी दिया गया है। ताकि प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक सेवाओं का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किया इन परियोजनाओं का उद्घाटन
-169.58 करोड़ रूपए की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज-2 का होगा निर्माण।
-14.88 करोड़ रपूए की लागत से घरौड़ा कंबोपुरा गांव के पास बनेगा लाइट मोटर व्हीकल अंडर पास।
-33.41 करोड़ रूपए की लगात से पंडित दीन दायल उपाध्याय हेल्थ व साइंस यूनिवर्सटी में प्राइवेट वार्ड का होगा निर्माण।
-गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में 419.13 करोड़ रूपए की लागत से फेज-3 का होगा निर्माण ।
-पंडित भगवत दयाल शर्मा PGIMS रोहतक में 155.36 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राइवेट वार्ड का होगा निर्माँण।
-जींद जिले के सफीदों में 43.44 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कालेज को निर्माण होना है।
ये भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- इस बजट से हरियाणा तरक्की के नए आयाम छुएगा