मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) रविवार को प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग (State Private Educational Institutions Regulatory Commission) के चेयरमैन मेजर जनरल अतुल कौशिक के बेटे प्रबल कौशिक के आकस्मिक निधन पर शोक जताने नाहन पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का सुबह अचानक ही यह कार्यक्रम बन गया। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी रविवार सुबह ही दी गई थी।
बात दें कि मुख्यमंत्री ने मेजर जनरल अतुल कौशिक के घर शिवपुरी पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। दरअसल, शनिवार सुबह तीन बजे के आसपास अतुल कौशिक के 30 वर्षीय बेटे प्रबल कौशिक का निधन चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में हुआ था। प्रबल कौशिक दिल्ली में एक कंपनी में काम कर रहे थे। करीब एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें- Himachal: सोलन जिले में डेंगू की दस्तक, परवाणू में 21 लोग बीमार