होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देर रात शाह से मिलने पहुंचे CM धामी, उत्तराखंड में UCC लागू करने समेत इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

देर रात शाह से मिलने पहुंचे CM धामी, उत्तराखंड में UCC लागू करने समेत इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

 

UCC In Uttarakhand: देशभर में यूसीसी को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में भी समान नागरिक संहिता को लेकर तैयारियां देखने को मिल रही है। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद यूसीसी लागू करने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

गोरतलब है कि सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले। यह मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई।

इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने और कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम धामी ने गृह मंत्री से चर्चा की है। ये मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के कई मामलों को लेकर चर्चा हुई। 

मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई भी दी। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर उन्हें आज से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिए जा रहे सहयोग पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना देसाई भी मौजूद रहीं।


संबंधित समाचार