होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मेकअप एक्सेसरीज की सफाई करना भी है जरूरी, लग जाते हैं बैक्टीरिया, फॉलो करें ये तरीके

मेकअप एक्सेसरीज की सफाई करना भी है जरूरी, लग जाते हैं बैक्टीरिया, फॉलो करें ये तरीके

 

आप हर दिन मेकअप किट का प्रयोग तो जरुर करते होगे वहीं अगर हम ये कहे कि आज के समय में मेकअप लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। तो ये कहना गलत नहीं होगा।  मेकअप के लिए ब्रश, ब्लेंडर, लिपस्टिक और आइब्रो पेंसिल जैसे प्रोडक्ट का प्रयोग  किया जाता है। लेकिन क्या आप अपने मेकअप प्रोडक्ट की सफाई करते है? शायद नहीं, क्या आपको ये बात पता है कि अगर आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सही ढ़ग से साफ नहीं करते है तो यह आपके लिए स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आए है जिसकी मदद से आप मेकअप एक्सेसरीज की सफाई के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं। 

मेकअप एक्सेसरीज की ऐसे करें सफाई

फेस पाउडर को ऐसे करें साफ

आपकी मेकअप किट में फेस पाउडर तो जरुर होगा। इसकी सफाई आप ऐसे कर सकते हैं। फेस पाउडर का प्रयोग लगातार करते रहने से ये अनहाइजेनिक हो जाता है। ऐसे में इसको क्लीन करने के लिए थोड़ा से सैनिटाइजर को पैलेट्स पर स्प्रे करें। फिर कॉटन बॉल की मदद से पैलेट्स को साफ कर लें। कुछ देर इसमें हवा लगने दें जिससे ये अच्छी तरीके से सूख जाएगा।  

मेकअप पेंसिल को ऐसे करें साफ

आपकी मेकअप किट तो पेंसिल के बिना अधूरी होती है। लेकिन इसकी सफाई करने के लिए आपको क गिलास में अल्कोहल लेना होगा। इसके बाद आप मेकअप में लिपस्टिक पेंसिल, आइब्रो पेंसिल, काजल और आई लाइनर पेंसिल के साथ उनके शार्पनर को भी इसमें डूबों कर रख दें। फिर इसे कॉटन पैड से क्लीन करके कुछ देर सूखने के लिए रख दें।

लिक्विड फाउंडेशन ऐसे करें साफ

लिक्विड फाउंडेशन को साफ करने के लिए स्पंज के टुकड़े या कॉटन पैड को अल्कोहल या सैनिटाइजर में भिगो लें। फिर इससे लिक्विड फाउंडेशन की बॉटल और इसकी नोजल को अच्छे से साफ करें। साथ ही चाहें तो पूरी मेकअप किट को भी साफ कर सकते हैं। इससे भी हाइजीन मेंटेन रहती है।

मेकअप ब्रश और ब्लेंडर ऐसे करें साफ

मेकअप ब्रश और ब्लेंडर मेकअप में लगातार प्रयोग किए जाते है जिस वजह से इन मेकअप एक्सेसरीज में काफी गंदगी जमा हो जाती हैं। इनको साफ करने के लिए एक गिलास में अल्कोहल लें। इसके बाद ब्रश और ब्लेंडर को इसमें कुछ देर तक भिगो कर रख दें। फिर हल्का हाथों से रब करते हुए रगड़ें जिससे ये साफ हो जाएगा। अगर अल्कोहल मौजूद नहीं है तो आप पानी के प्रयोग से भी साफ कर सकते हैं। 
Disclaimer: मेकअप एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें।