दक्षिण पश्चिम चीन (China) के सिचुआन प्रांत (sichuan) में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। इस भूकंप में हुई मौतों का आंकड़ा अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस भूकंप के झटके कई किमी. दूर तक महसूस किए गए। शुरुआती पड़ताल में जहां 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थीं। वहीं, अब यह 50 के करीब पहुंच चुकी है। इसी के साथ कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि 2013 में, यान भीषण भूकंप की चपेट में आ गया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों घायल हो गए थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अब तक 46 लोगों की मौत
स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर 12: 25 बजे पर यह भूकंप आया था। इसका केंद्र लुडिंग के पास यान शहर बताया गया था। हालांकि इसके झटके कई किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए थे। अब तक इस भूकंप में 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस भूकंप में कई लोगों की मौत और घायल होने के साथ संसाधनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें इमारतों को हिलते और सामानों को गिरते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 हजार के करीब लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें- Earthquake In China: भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन, 7 लोगों की मौत