चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में चीन को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन उइगर मुसलमानों के अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपये कमा रहा है। इतना ही नहीं उसने करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा उइगर मुसलमानों को कैद कर रखा है। उनकी निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरे और लोगों के जरिए कराई जा रही है।
चीन कैद में किये गये इन मुस्लमानों की किड़नी, लिवर जैसे महत्वपूर्ण अंगों को निकालकर करोड़ों रुपये में बेच रहा है। वहीं, एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से चीन ने करीब डेढ़ लाख लोगों को अपनी कैद में रखा हुआ है। इनमें ज्यादातर उइगर मुसलमान शामिल हैं। कैद में रखकर जबरन उनके अंगों को निकाला जा रहा है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण अंग किडनी, लिवर हैं। चीन इन अंगों की कालाबाजारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक लिवर की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है। इस रकम को पीड़ित को देने की बजाय इस कालाबाजारी में शामिल चीन के लोग खुद ही डकार जाते हैं। इतना ही चीन इस व्यापार से सालाना करीब 75 अरब रुपये की कमाई कर लेता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन अंगों की कालाबाजारी कर रहा है, इससे पहले भी चीन पर मानव अंगों की कालाबाजारी के आरोप लग चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले ही इस पर यूएनएचआरसी (UNHRC) यानी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग भी चिंता जता चुका है। आयोग द्वारा चीन में उइगर मुसलमानों की आबादी पर नियंत्रण करने के लिए कई हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी आज रोम में पोप फ्रांसिस से करेंगे मुलाकात- इन मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें आज का कार्यक्रम